मालथोन: मालथौन हाईवे पर भीषण सड़क हादसे में ट्रक की टक्कर से 4 की मौत, कई घायल
Malthon, Sagar | Sep 10, 2025 मालथौन नेशनल हाईवे पर सुखालीपुरा के पास बुधवार सुबह लगभग बारह बजे एक भीषण सड़क हादसा हुआ। एक अज्ञात ट्रक ने इको कार को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। हादसे में जबेरा निवासी महिला ऋतु सिंघई और गढ़ाकोटा निवासी सुखेन्द्र जैन की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।कार में करीब 10 लोग सवार थे, जिनमें बच्चे और महिलाएं शामिल थे।