रक्सा थाना क्षेत्र के ग्राम पुनावली में दबंगों के हौसले बुलंद हैं। यहाँ खेत के पास स्थित सरकारी तालाब से दबंगों द्वारा सरेआम अवैध बालू खनन किया जा रहा है। जब स्थानीय किसानों ने अपनी जमीन और फसल को बचाने के लिए इसका विरोध किया, तो दबंगों ने उनके साथ मारपीट की।शनिवार को पीड़ित किसान दीपक ने झांसी एसएसपी कार्यालय पहुंचकर शिकायती पत्र सौंपा।