सिरसागंज: पर्यटन मंत्री ने नगर के कैंप कार्यालय में जनता की समस्याएं सुनीं, कई शिकायतों का मौके पर किया समाधान
पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने फिरोजाबाद के नगर सिरसागंज में अपनी आवास स्थित कैंप कार्यालय पर जनसुनवाई का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को लोगों की परेशानियों को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए हैं। जनसुनवाई में एक बुजुर्ग की पेंशन समस्या का तुरंत समाधान किया गया। इसके अलावा भूमि अधिग्रहण, आवास और कानून-व्यवस्था से जुड़ी शिकायतें भी सुनी।