बेरमो: कथारा चार नंबर में जहरीला गेहुमन सांप दिखने से ग्रामीणों में दहशत
Bermo, Bokaro | Oct 6, 2025 बेरमो अनुमंडल क्षेत्र के कथारा चार नंबर में जहरीला गेहुमन साँप देखे जाने के बाद ग्रामीणों में दहशत मच गई।सोमवार समय लगभग साढ़े बारह बजे बताया गया कि सांप की सूचना तुरंत स्नेक कैचर को दी गई।स्नेक कैचर मौके पर पहुचकर सांप को रेस्क्यू कर घना जंगल मे छोड़ दिया गया है।स्नेक कैचर ने बताया कि साँप बहुत ही ख़तरनाक था। हलक़ी किसी को कोई नुक़सान नहीं पहुचाया।