ऋषिकेश: श्यामपुर फाटक पर काले रंग की टैक्सी ने मारी टक्कर, रेलवे फाटक टूटा और ट्रैफिक जाम रहा काफी देर
श्यामपुर फाटक पर एक काले रंग की टैक्सी ने टक्कर मार दी और उसके बाद काफी देर तक वहां पर ट्रेफिक जाम रहा। उसके बाद फाटक टूट गया हाथों से किनारे करके ट्रैफिक को सुचारु किया गया।प्रमुख ऋषीकेष हरिद्वार दिल्ली राजमार्ग है यह।