खजनी: भरोहिया गांव में जमीन कब्जे के दौरान मनबढ़ों ने सगी बहनों को मारी गोली, कैमरा तोड़कर डीवीआर लूटने का किया प्रयास
खजनी के भरोहिया गांव में जमीन कब्जे करने गए मनबढ़ों ने सगी बहनों को गोली मार दी। दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गोली मारने की घटना पीड़ता के घर के सीसी कैमरे में कैद हो गई है। वारादत के बाद मनबढ़ों ने सीसीटीबी कैमरा तोड़ दिया और डीवीआर को लूटने का प्रयास किया। हालांकि वह डीवीआर तक नहीं पहुंच पाए पर घर में तोड़फोड़ करते हुए आंतक मचाया।