टोंक: पुरानी टोंक थाना पुलिस ने 49 पेटी अवैध देशी व अंग्रेजी शराब, बियर और एक स्कॉर्पियो कार की ज़ब्ती की, एक आरोपी गिरफ्तार
Tonk, Tonk | Sep 16, 2025 पुरानी टोंक थाना प्रभारी ने मंगलवार को बताया कि पुलिस ने बंबोर रोड पर एक स्कॉर्पियो कार में रखी अलग-अलग ब्रांड की देशी व अंग्रेजी शराब और बीयर की कुल 49 पेटियां जप्त कर चालक लक्ष्मण गुर्जर निवासी अलीपुरा छाण को गिरफ्तार किया है।