ऋषिकेश: आईडीपीएल से त्रिवेणी घाट तक नशे के खिलाफ निकाली गई रैली, राष्ट्रीय जनता पावर के आह्वान पर सैकड़ों लोग जुटे
सामाजिक संगठन राष्ट्रीय जनता पावर जिसके अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह नेगी सूरी हैं। उनके आह्वान पर आज नशे के खिलाफ आईडीपीएल में लोग एकत्रित हुए। वहां एक सूक्ष्म जनसभा करने के बाद त्रिवेणी घाट तक जन जागरूकता रैली निकाली गई।सैकड़ो लोग इस रैली में शामिल हुए ।जिसमें लोग गायक से लेकर, राजनीतिक दल, जनप्रतिनिधि छात्र-छात्राएं और सामाजिक संगठनों की मौजूदगी रही।