मऊरानीपुर: ग्राम भटपुरा में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने गांव के नामावली में वार्ड संख्या सुधारने के लिए SDM को दिया प्रार्थना पत्र
ग्राम भटपुरा के प्रधान प्रतिनिधि ने मंगलवार की सुबह 10 बजे SDM को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि मतदेय स्थल विधालय पुराना भटपुरा भाग संख्या एक में वार्ड क्रमांक एक से चार तक है भाग संख्या एक के मतदाता 150 भाग संख्या दो में जुड़े हुए है जिन्हें तीन किमी पैदल चलकर मतदान करने जाना पड़ता है।मतदेय स्थल कंपोजिट विद्यालय भटपुरा वार्ड संख्या पांच से तेरह तक है।