खूंटी: मेरोमबीर जंगल में 12 जंगली हाथियों का डेरा
Khunti, Khunti | Sep 25, 2025 रनिया प्रखंड क्षेत्र के अंदरूनी इलाकों में जंगली हाथियों का झुंड निरंतर रूप से उत्पाद मचाकर किसानों के खेत में लगे धान के फसल को रौंदकर नुकसान पहुंचा रहा है।जंगली हाथियों का झुंड मेरोमबीर जंगल में डेरा जमा कर स्थानीय लोगों की परेशानी बढ़ा दिया है। जंगली हाथियों कोई झुंड को देखते ही स्थानीय लोग हाथी को खदेडकर सुरक्षित वन क्षेत्र में पहुंचाने का प्रयास किया।