कोटा: बेलगहना पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में फरार 1 आरोपी को ग्राम दारसागर से किया गिरफ्तार
Kota, Bilaspur | Nov 21, 2025 आरोपी शालू अंसारी खान उर्फ इसराइल उम्र 22 वर्ष निवासी दारसागर पंडरापथरा चौकी बेलगहना जिला बिलासपुर द्वारा मो आदिल अंसारी को अश्लील गाली गलौज कर हत्या करने की नीयत से धारदार हथियार से वारकर संघातित चोट पहुंचाकर फरार हो गया था। बेलगहना पुलिस मुखबिर सूचना पर आरोपी शालू अंसारी खान उर्फ इसराइल को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया