कटिहार: भट्टा टोला के एक होटल में देह व्यापार का पुलिस ने किया भंडाफोड़, 6 लोग गिरफ्तार
गुरुवार की शाम 4 बजे पुलिस अधीक्षक शिखर चौधरी ने देह व्यापार से जुड़े मामले का खुलासा किया है। इस मामले में छह लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जबकि चार महिला और एक नाबालिग को इस देह व्यापार के धंधे से मुक्त कराया गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है और पुलिस को इस कार्रवाई में सफलता भी मिली।