तिरोड़ी: पठार अंचल में कीट प्रकोप से धान की फसल चौपट, किसानों ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
तिरोड़ी तहसील क्षेत्र के पठार अंचल के करीब दर्जन भर से अधिक गांवों के किसानों ने 14 अक्टूबर को तहसील कार्यालय पहुंचकर एक ज्ञापन सौंपकर कीट प्रकोप से बर्बाद फसलों को सर्वे करवाकर मुआवजा प्रदान करने की मांग की है। गुरूवार 16 अक्टूबर को तहसील क्षेत्र के ग्राम गोरेघाट, कुड़वा के किसानों ने बताया कि धान पत्ती लपेटक बीमारी की चपेट में आ गया। जिससे फसल बर्बाद हो गई।