बैतूल नगर: बैतूल क्रांतिकारी संगठन प्रेस क्लब का राष्ट्रीय अधिवेशन BRC क्लब बैतूल में संपन्न
बैतूल की पावन सरज़मीं पर क्रांतिकारी संगठन प्रेस ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट का आठवां राष्ट्रीय अधिवेशन बड़े ही उत्साह और गरिमा के साथ संपन्न हुआ। देश के विभिन्न राज्यों से पहुंचे वरिष्ठ एवं युवा पत्रकारों की भव्य मौजूदगी ने इस अधिवेशन को ऐतिहासिक बना दिया।