सोनो: मानधाता घाट फायरिंग विवाद का वीडियो वायरल, पुलिस ने किया इंकार
Sono, Jamui | Nov 26, 2025 बरनार नदी स्थित मानधाता बलथर घाट पर मंगलवार सुबह हुए बवाल के मामले में बुधवार को तीन बजे एक वीडियो सामने आया है, जिसमें फायरिंग जैसी आवाजें सुनी जा रही हैं। ग्रामीणों का दावा है कि संवेदक कर्मियों ने फायरिंग की, जबकि पुलिस इस आरोप से साफ इनकार कर रही है। पुलिस का कहना है कि मौके पर सिर्फ ग्रामीणों और संवेदक कर्मियों के बीच भिड़ंत हुई थी। वीडियो वायरल होने के