रजौन: सोहानी मोड़ के पास दो बाइकों की टक्कर, दोनों चालक गंभीर रूप से घायल
Rajaun, Banka | Sep 15, 2025 रजौन प्रखंड क्षेत्र के सोहानी मोड़ के पास दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में दोनों चालक गंभीर रूप से घायल हो गए । गंभीर अवस्था में दोनों बाइक चालक को भागलपुर की मायागंज अस्पताल रेफर किया गया है ।राजद नेता नयन सिंह नटवर ने मानवता का परिचय देते हुए घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया । सोमवार संध्या 5:00 बजे मामला सामने आया।