नरहरपुर: दीपावली के दिन ग्राम हाराडूला में धर्मांतरित परिवार ने अपने मूल धर्म में की वापसी
ग्राम हराडूला में आज दीपावली के दिन एक धर्मांतरित परिवार ने अपने मूल धर्म हिंदू में वापसी कर लिया है।वह वर्षों से तबीयत खराब होने के चलते ईसाई धर्म में शामिल हो गया था।परंतु अब गांव में ईसाई धर्म का विरोध होने के बाद उनके स्वयं से मन में विचार कर आज दीपावली के दिन अपने मूल धर्म में वापस आ गए हैं।