सादाबाद: राया रोड पर घने कोहरे के चलते पलटी कैंटर गाड़ी, हाईवे पर सभी वाहन लाइट जलाकर रेंगते नजर आए
सादाबाद क्षेत्र में बीती रात से सर्दी का सितम जोरों पर है और घना कोहरा छाया हुआ है। बीती रात किसी समय एक कैंटर गाड़ी घने कौहरे के चलते राया रोड पर पलट गई। मंगलवार सुबह जब लोगों ने रोड किनारे गाड़ी को पलटा देखा तो मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। वहीं हाईवे पर भी दोपहिया चार पहिया वाहन लाइट जलाकर रेंगते हुए चलते नजर आए हैं।