कामां: कामां पुलिस और डीएसटी टीम की दबिश में 5 लोगों को पकड़ा गया, पूछताछ जारी
कामां क्षेत्र में लगातार आ रही साइबर ठगों की मोबाइल लोकेशन के चलते डीग एसपी ओम प्रकाश मीणा के निर्देशन में डीएसटी टीम और पुलिस द्वारा कामां थाना क्षेत्र के आधा दर्जन गांवों में दबिश देकर 5 लोगों को पकड़ा गया है। पकड़े गए लोगों से पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है। मोबाइल लोकेशन एवं मुखबिर तंत्र के आधार पर रविवार शाम 6 बजे दबिश देकर की गई कार्रवाई।