गोलमुरी-सह-जुगसलाई: मानगो के सुभाष कॉलोनी में सांड का आतंक, सांड के हमले से महिला की मौत
मानगो के सुभाष कॉलोनी में सांड़ का आतंक है। सांड़ के हमले में गुरुवार को सुभाष कॉलोनी की रहने वाली सोमा सरकार नामक महिला की मौत हो गई है। उनके भाई ने 2 बजे बताया की सोमा सरकार अपने पति कौशल सरकार के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकली थीं। तभी सांड़ आ गया। कौशल सरकार सोमा से यह कहते हुए भागे कि भागो। कौशल सरकार तो भाग निकले लेकिन सांड़ ने सोमा सरकार पर हमला कर दिया।