इगलास: इगलास के कोतवाली क्षेत्र के गांव सतलापुर निवासी युवक के खाते से ₹98,339 की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज
Iglas, Aligarh | Nov 30, 2025 इगलास। कोतवाली क्षेत्र के गांव सतलापुर निवासी सोनवीर पुत्र अतर सिंह का कहना है कि उसके मोबाइल नंबर पर 29 नवंबर को 9395368260, 9289963039 व 7580026175 नंबर से कॉल करके बताया कि तुम्हारे पंजाब बैंक वाले खाते से हर माह पैसे कट रहे हैं, इस खाते को बंद कर दें। इसके कुछ समय बाद ही मेरे बैंक खाते से सात बार में 98339 रुपए की साइबर ठगी कर ली गई है।