बंडा: बिजरी ब्रिज के पास अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल को टक्कर मारी, दो लोग घायल
Banda, Sagar | Sep 15, 2025 बंडा बरायठा रोड पर बिजरी ब्रिज के पास अज्ञात वाहन ने मोटर साईकिल को टक्कर मार दी। जिससे दो लोग घायल हो गए। रिपोर्ट अनुसार देशराज लोधी रविवार रात्रि करीब दस बजे वह गांव के शिव सिंह लोधी के साथ मोटर साईकिल से अपने गांव जगथर जा रहा था। ग्राम बिजरी ब्रिज के नीचे एक सामने तरफ से अज्ञात वाहन का चालक तेज गति से सामने से चला कर आया और वाहन टक्कर मार कर बंडा तरफ चला