हाथरस: गाँव नगला सिंघी में दो दिन पहले घर से मजदूरी पर गए व्यक्ति का खातीखाना में संदिग्ध परिस्थिति में मिला शव
जनपद हाथरस सदर कोतवाली क्षेत्र के खातीखाना मे संदिग्ध परिस्थिति में एक व्यक्ति का शव मिलने से इलाके मे हड़कंप मच गया था। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच गई। शव की शिनाख्त गांव नगला सिंघी निवासी बछियो पुत्र शेरसिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने व्यक्ति के शव का पंचायतनामा भरकर जिला अस्पताल मे पोस्टमार्टम कराया है। मृतक व्यक्ति गाटर पत्थर की दुकान पर काम करता था।