नारनौल: गांव हमीदपुर में बेटी को घोड़ी पर बैठाकर निकाला बनवारा, पिता की मौत के बाद मां-बहनों ने निभाई परंपरा
गांव में जब बेटी को घोड़ी पर बैठाकर डीजे की धुनों के साथ बनवारा निकाला गया तो लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। ग्रामीणों ने कनोजिया परिवार की इस पहल की जमकर सराहना की। गांव के राकेश कुमार पंच, रेलवे कर्मचारी धर्मेंद्र और सरपंच राकेश कुमार सहित अनेक गणमान्य लोगों ने कहा कि यह आयोजन समाज में लैंगिक समानता की दिशा में प्रेरणादायक कदम है।