चकरनगर: लवेदी इलाके में शादी के 9 वर्ष में विवाहिता ने पांच बच्चों को जन्म दिया, आखिरी डिलीवरी से पहले घर से निकाली गई
लवेदी थाना क्षेत्र के ग्राम असदपुर के रहने वाले जनवेद सिंह पुत्र बच्चीलाल पर आरोप है कि उसकी शादी वर्ष 2016 में सहसों गाँव निवासी ओमप्रकाश की पुत्री सीमा के साथ हुई थी। इस दौरान तीन बच्चे और दो बच्चियों को जन्म दिया गया। आखिरी बच्ची की डिलेवरी होने से पहले यानि अब से 4 माह पूर्व विवाहिता को घर से निकाल दिया।रविवार दोपहर 1 बजे एसओ प्रीती सेंगर ने कार्रवाई की