डाइमंड इंफ्रा कम्पनी द्वारा नगर में MPUDC योजना के तहत सड़कों व पुलियों का निर्माण किया जा रहा है,पठारी रोड पर बगिया के पास पुलिया बनाने के लिए तोड़ी गई लेकिन 15 दिनों से काम बंद है जिससे अस्पताल,स्कूल,कालेज,उपज मंडी,नवोदय,सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल के बच्चों को आने जाने में परेशानी हो रही है, बेरीकेट नहीं होने से लोगों को वापिस लौटते देखा गया।