गुरु गोविंद सिंह बस्ती की भानपुरा में आज भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा नगर के नवीन बस स्टैंड से प्रारंभ होकर नगर के हनुमान चौराहा से होकर अरुण परिणय रिसोर्ट पहुंची जहां श्रद्धालुओं ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं सिर पर कलश धारण कर शामिल हुईं। यात्रा के दौरान भजनों की मधुर धुनों पर भक्तजन झूमते।