गंधर्वपुरी फाटे से लेकर बेराखेड़ी तक बनी सड़क की हालत बदतर हो गई है। यह मार्ग पिछले कई महीनों से उबररिक, गड्ढेदार और जर्जर स्थिति में है, जिससे दैनिक आवागमन करने वाले वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि तेज गति से चलने वाली वाहनों के अलावा दो पहिया और चार पहिया वाहन भी इस रोड पर सुरक्षित ढंग से नहीं चल पा रहे हैं।