पाटी: समाधान योजना: पाटी में बिजली विभाग का शिविर, 122 उपभोक्ताओं को ₹20607 सरचार्ज से राहत
Pati, Barwani | Nov 21, 2025 मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड ने बकायादारों को अधिभार (सरचार्ज) से राहत देने के लिए 'समाधान योजना 2025-26' की शुरुआत की है। योजना के पहले चरण में पाटी वृत्त के कुल 22518 उपभोक्ता पात्र पाए गए हैं। इन उपभोक्ताओं पर 8.94 लाख रुपए का बकाया है। पाटी में समाधान योजना शिविर में 122 उपभोक्ताओं ने समाधान योजना का 20607 सरचार्ज का लाभ उठाया।