खबर रुदौली तहसील क्षेत्र की है, जहां पर गुरुवार की दोपहर में रुदौली विधायक रामचंद्र यादव ने दो सड़कों के मरम्मती करण के कार्यों का शिलान्यास किया है, एक करोड़ 53 लाख से अधिक राशि से इन दोनों मार्गों का मरम्मत कार्य कराया जाएगा, मीसा गोहन्ना से न्योति तक उपेक्षित मार्ग और दूसरा मार्ग रुदौली सैदपुर संपर्क मार्ग से लोहटी सरैया गांव तक का है ।