तिल्दा: तिल्दा शराब दुकान के चार कर्मियों को स्कार्पियो सवार लोगों ने किया अगवा, बाद में सकुशल छोड़ा
Tilda, Raipur | Jan 15, 2026 बुधवार रात्रि तिल्दा सरोरा मार्ग पर स्थित शासकीय शराब दुकान के चार कर्मचारियों को स्कॉर्पियो सवार कुछ लोगों द्वारा जबरन बैठाकर ले गए व लगभग 2 घंटे बाद खरोरा मार्ग पर सकुशल छोड़ दिया,इधर उक्त घटना के बाद आबकारी विभाग में भी खलबली मच गई है साथ ही शिकायत के बाद आज नेवरा पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।