बोधी इंटरनेशनल स्कूल: छात्र ने कई बार SORRY कहा, फिर तीन मंजिल से कूदा, वीडियो आया सामने
रतलाम के बोधि इंटरनेशनल स्कूल का 13 साल का छात्र शुक्रवार को स्कूल की तीसरी मंजिल से करीब 36 फीट ऊंचाई से कूद गया। छात्र का दोष सिर्फ इतना था कि उसने तीन दिन पहले मोबाइल से क्लास में रील बनाई और इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी। बोधि इंटरनेशनल स्कूल प्रिंसिपल ने उसे शुक्रवार को बुलाकर निलंबन (रस्टीकेट) की धमकी दी। सीसीटीवी में दिखाई दे रहा है कि छात्र ने..