बिक्रमगंज: बिक्रमगंज से चोरी हुआ ट्रैक्टर राजस्थान से बरामद, 14 जनवरी को मिली थी चोरी की शिकायत, आरोपी गिरफ्तार
बिक्रमगंज थाना क्षेत्र से चोरी हुई एक ट्रैक्टर को राजस्थान के धौसा से बरामद कर लिया गया है। इस मामले में एक आरोपी को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से गिरफ्तार किया गया है। एसडीपीओ सिंधु शेखर ने बुधवार शाम 4 बजे अपने कक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी। बताया कि 14 जनवरी को बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के खैर भूधर से गुलाब कमल मौआर की ट्रैक्टर चोरी हुई थी।