अजयगढ़: पहली बारिश में बही करोड़ों रुपए की लागत से बनी छतैनी-पिपराही रोड व पुलिया, भ्रष्टाचार की खुली पोल
अजयगढ़ विकासखंड अंतर्गत आधा दर्जन से अधिक ग्रामों को जोड़ने वाली करोड़ों रुपए की लागत से ठेकेदार अशोक गुप्ता के द्वारा बनवाई जा रही लोक निर्माण विभाग की छतैनी श्रीशोभन पिपराही रोड की सडक एवं पुलिया पहली बारिश में ही बह गई है। सीसी इप बह कर काफी दूर पहुंच गए हैं लोगों का आवागमन बंद हो गया है। बता दें कि शुरुआती दौर से ही इस सड़क की शिकायतें हो रही थी ।