ऊना: सलोह स्कूल में खिलाडिय़ों के लिए विशेष खेल प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू, मुख्यातिथि रहे डीएसपी अजय ठाकुर
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सलोह में गर्मियों की छुट्टियों में खेलकूद प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ बुधवार को किया गया। कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी व डीएसपी ऊना अजय ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस अवसर पर मुख्यातिथि ने खिलाडिय़ों को लक्ष्य निर्धारित करने तथा समय का सदुपयोग करने के लिए प्रेरित किया।