हुलासगंज थाना पुलिस ने रविवार को गुप्त सूचना के आधार पर निर्माणी मठ गांव में छापेमारी कर 16 लीटर देशी शराब बरामद की। पुलिस को देखते ही आरोपित संजय यादव फरार हो गया। घर की तलाशी के दौरान एक गैलन बरामद किया गया, जिसमें शराब पाई गई। बरामदगी के आधार पर उत्पाद अधिनियम के तहत नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। फरार तस्कर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।