स्वार: समाजसेवी मोहम्मद ज़ोरावर के प्रयास से लापता युवक मुनीर मिला, सकुशल घर लौटने पर परिवार में खुशी की लहर
Suar, Rampur | Oct 20, 2025 स्वार के मोहल्ला अगलगा निवासी मुनीर, जो पिछले कई दिनों से लापता था,अब सकुशल मिल गया है। समाजसेवी मोहम्मद ज़ोरावर के प्रयास से मुनीर को थाना पटवाई क्षेत्र से तलाश लिया गया।जानकारी के अनुसार समाजसेवी मोहम्मद ज़ोरावर और सलमान पठान को सूचना मिली कि लापता मुनीर थाना पटवाई क्षेत्र में देखा गया है। सूचना मिलते ही मोहम्मद ज़ोरावर तत्काल मौके पर पहुंचे थे,