चन्द्रपुरा: चंद्रपुरा प्रखंड के आदिवासी बाहुल गांवों से पारंपरिक वेशभूषा में तीर कमान के साथ रवाना हुए सैकड़ों महिला-पुरुष
कुड़मी समाज की ओर से एसटी दर्जा मांग के विरोध में बोकारो उपायुक्त कार्यालय के समीप आहुत जनाक्रोश महारैली में भाग लेने चंद्रपुरा प्रखंड के आदिवासी बाहुल गांवों से सैकड़ों की संख्या महिला - पुरुष पारंपरिक वेशभूषा एवं तीर - कमान के साथ चंद्रपुरा से रवाना हुए। प्रखंड के बुढींडीह , परसाडीह , बेड़ा, झरनाडीह टीएसी बस्ती राजा बेड़ा , तेलों, भुरसाबाद, सरैयाटांड......