इचाक: हजारीबाग: इचक प्रखंड के डाढ़ा पंचायत में सड़क निर्माण में अनियमितता से ग्रामीणों में आक्रोश
हजारीबाग के इचाक प्रखंड के दहा पंचायत में शिव शक्ति गंगा धाम के सामने सड़क निर्माण में अनियमितता देखी गई। पीचिंग मशीन फंसने जैसी समस्याओं से निर्माण की घटिया गुणवत्ता सामने आई। बरसात में सड़क बनाने से पहले ही जर्जर हो गई। ग्रामीणों ने प्रशासन और ठेकेदार के खिलाफ आक्रोश जताते हुए चेतावनी दी कि काम सही न होने पर उग्र आंदोलन करेंगे।