आठनेर: हिडली से खाटू श्याम बाबा दरबार के लिए श्रद्धालुओं का जत्था पालकी रथ लेकर रवाना हुआ
Athner, Betul | Nov 2, 2025 आठनेर विकासखण्ड के ग्राम हिडली से प्रतिवर्ष खाटू श्याम दरबार के लिए निकली वाली पालकी यात्रा आज हिडली से रवाना हुई। हिडली के श्याम परिवार के दर्जनों सदस्यों ने ग्राम के हनुमान और माता मंदिर में पूजा अर्चना के साथ महाआरती की। और क्षेत्र की सुख-समृद्धि और खुशहाली के लिए ग्रामीणों का आशिर्वाद लेकर बाबा खाटू श्याम दरबार के लिए रवाना हुए।