बनमनखी नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या–02 स्थित रहमत नगर में नाले का गंदा पानी सड़कों पर फैलने से स्थानीय लोग वर्षों से परेशान हैं। कोशी प्रोजेक्ट जाने वाली मुख्य सड़क पर कब्रिस्तान के समीप नाले की वर्षों से न तो उड़ाही हुई है और न ही नियमित सफाई, जिसके कारण नाला पूरी तरह जाम और कई स्थानों पर ध्वस्त हो चुका है।