चुनार: बाढ़ के पानी से बह गए जमालपुर के हसौली सकरौड़ी संपर्क मार्ग की मरम्मत कराई गई, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस
बाढ़ से बहे सड़क पर मिट्टी डलवाकर आवागमन शुरू कराया। जमालपुर क्षेत्र हसौली सकरौड़ी संपर्क मार्ग पर भाईपुर खुर्द गांव के पास बाढ़ के पानी से बह गई सड़क का मरम्मत कार्य सोमवार को सिंचाई विभाग द्वारा प्रारंभ करा दिये जाने और मार्ग पर आवागमन शुरू हो जाने पर क्षेत्रीय लोगों ने राहत की सांस ली है। संपर्क मार्ग बाढ़ के पानी से बह जाने से अन्नदाताओं को परेशानी थी।