दाउदपुर के बरेजा स्थित उप डाकघर का लिंक पिछले डेढ़ माह से बाधित रहने के कारण ग्राहकों को से लेकर अभिकर्ताओं तक की मुश्किलें बढ़ गई है। मंगलवार को करीब 3:00 बजे उप डाकघर से जुड़े ग्राहकों और अभिकर्ताओं ने प्रदर्शन कर विभाग से तकनीकी समस्या से अभिलंब समाधान की मांग की। लोगों ने बताया कि लिंक बाधित होने से खाता से लेनदेन पूर्ण रूप से ठीक हो गया है।