जलेसर: गांव नगला सुखदेव के दो अभियुक्तों को जनपदीय मॉनिटरिंग सेल की प्रभावी पैरवी से मिली आजीवन कारावास की सजा
Jalesar, Etah | Jun 30, 2025 जनपद न्यायालय ने हत्या के मामले में अभियुक्तगढ़ रिंकू पिंटू पुत्रगढ़ शीसुपाल निवासीगढ़ नगला सुखदेव थाना क्षेत्र जलेसर को माननीय न्यायालय एडीजे कोर्ट नंबर 1 द्वारा आजीवन कारावास की सजा सुनाते हुए 43000 बाद ₹30000 का तदंड से दंडित किया है आपको बता दें कोर्ट द्वारा की गई इस कार्रवाई की जानकारी एटा पुलिस ग्रुप द्वारा 30 जून दिन सोमवार रात 9:00 बजे दी गई है।