26 दिसंबर दिन शुक्रवार शाम 4:00 बजे ट्रेलर चालक का कहना है कि पहले जो चलन था उसे अभी जमा करवा कर आया हूं फिर किस बात का चालान कर रहे हैं इस बात को लेकर आपस में कहासुनी हुई इस दौरान ट्रेलर चालक ने टोल प्लाजा के पास ट्रॉलर को खड़ा कर दिया । इस मामले को लेकर और ट्रेलर चालकों ने सड़क पर जाम कर दिया इस दौरान जाम लगने से कई एंबुलेंस गाड़ियां भी फसी रही।