किशनगढ़: जमीनी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष, बांदर सिंदरी थाना क्षेत्र के पोसवालों की ढाणी में तीन लोग झगड़े में गंभीर घायल
जमीनी विवाद को लेकर झगड़ा खूनी संघर्ष खूनी संघर्ष में दोनों पक्षों के तीन लोग हुए गंभीर घायल लहूलुहान हालत में पहुंचाया राजकीय YN अस्पताल। बुधवार शाम 6:00 बजे मिली जानकारी बाड़े की जगह पर कब्जे के विवाद को लेकर हुआ झगड़ा।बांदरसिंदरी थाना पोसवालों की ढाणी नयागांव क्षेत्र की घटना।घायलों का राजकीय YN अस्पताल में इलाज जारी बांदर सिंदरी थाना पुलिस जुटी जाच में