धोरैया पुलिस ने वाहन जांच के दौरान कुर्मा फत्तूचक मार्ग से एक बाइक से 145 बोतल देसी मसालेदार शराब बरामद किया है.शुक्रवार की सुबह करीब 9 बजे थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि वाहन तलाशी के दौरान पुलिस को देख कारोबारी बाइक छोड़कर फरार हो गया .तलाशी के दौरान बाइक से देसी मसालेदार शराब बरामद किए गए .वहीं पुलिस ने बाइक को जब्त कर लिया है.