कटकमसांडी: खुटरा पंचायत में एकता फुटबॉल टूर्नामेंट सीजन-6 का आगाज़
कटकमसांडी (हजारीबाग): खुटरा पंचायत में "एकता फुटबॉल टूर्नामेंट सीजन-6" का शुभारंभ मासूम परवेज ने किया। उद्घाटन मैच में रामगढ़ ने रेड आर्मी को हराया, जबकि बुल्स 11 ने भी जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में जगह बनाई। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री जे.पी. भाई पटेल, मुखिया अनवारुल हक और कांग्रेस नेता विनोद कुशवाहा मौजूद रहे.