हनुमना: मऊगंज कटरा रोड पर दो बाइकों की टक्कर में दो घायल, डॉक्टरों ने रीवा किया रेफर
Hanumana, Rewa | Oct 29, 2025 मऊगंज कटरा रोड माड़ौ मोड मे दो बाईको के बीच भिड़ंत हो गई जिसमें दो गंभीर रूप से घायल हुए हैं दोनों घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल मऊगल लाया गया पर चोट ज्यादा होने की वजह से डॉक्टरो ने संजय गांधी अस्पताल रीवा के लिए रेफर कर दिया।अनूप तिवारी उम्र 25 वर्ष निवासी घुरेहटा वार्ड क्रमांक 12 और अभय मिश्रा उम्र 23 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 12 घुरेहटा घायल हुऐ है