हथीन: हथीन क्षेत्र के कई गांवों के किसान रोटी के लिए चिंतित, खेतों में अब भी भरा है बारिश का पानी
Hathin, Palwal | Nov 12, 2025 हथीन क्षेत्र के कई गांवों के किसानों को अब रोटी की चिंता सताने लगी है. मानसून बारिश का पानी अभी भी खेतों में जमा है जिससे गेहूं की बिजाई प्रभावित है क्षेत्र में सैकड़ों एकड़ भूमि ऐसी है जहां पानी जमा होने के चलते बिजाई की संभावना नहीं है। JJP के हल्का अध्यक्ष सुखराम डागर ने बताया कि ज्यादा बारिश होने से जहां पहली फ़सल नस्ट हुई आगे भी फ़सल नहीं हो पा रही है